MEETU CHOPRA

Add To collaction

हॉस्टल की ज़िन्दगी -25-Jun-2022


शीर्षक - हॉस्टल की ज़िन्दगी 
घर से दूर जाती हुई वो ज़िन्दगी,
अपनों की याद लिये दर दर भटकती हुई वो ज़िन्दगी,

माँ - बाप को टाटा बाय बाय  बोलती वो ज़िन्दगी,
बहन भाई से दूर खुशियां भरी वो ज़िन्दगी,

हॉस्टल का नियमों को पालन करती वो ज़िन्दगी,
कुछ रोचक यादो को थामती वो ज़िन्दगी,

अनजान लोगों को अपना मानती वो ज़िन्दगी,
खुली तिजोरी जैसी वो ज़िन्दगी,

लड़कियों के लिये भयानक वो ज़िन्दगी,
रात की सामान  खाली मैदान जैसी वो ज़िन्दगी,

शिक्षा की परीक्षा लेती वो ज़िन्दगी,
अपने और पराये में फर्क करवाती वो ज़िन्दगी,

औरों को भी सावधान करती वो ज़िन्दगी,
अकेले पन की आग में जुलासती वो ज़िन्दगी,

हॉस्टल वाली आंटी से बचाती वो ज़िन्दगी,
दोस्तों संग घूमती वो ज़िन्दगी,

किचन से दूर ले जाती वो ज़िन्दगी,
माँ के हाथ का खाना तरसाती वो ज़िन्दगी,

अपने घर की याद दिलाती वो ज़िन्दगी,
कमरे से लेकर बालकनी तक चलाती वो ज़िन्दगी,

हॉस्टल वाली बातें कुछ सिखाती हुई वो ज़िन्दगी,
मज़बूरी का पाठ पढ़ाती वो ज़िन्दगी।

   11
3 Comments

Swati chourasia

26-Jun-2022 09:13 AM

बहुत खूब 👌

Reply

Raziya bano

25-Jun-2022 04:09 PM

Nice

Reply

Renu

25-Jun-2022 03:50 PM

बिल्कुल सही लिखा आपने👍👍

Reply